आजकल हम मोबाइल पर काम करके घर बैठे डॉलर कमा सकते हैं यह सुनने में कितना अच्छा लगता है ना लेकिन क्या यह सच में होता है क्या हम भारत में रहकर डॉलर कमा सकते हैं अगर आप भी डॉलर कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
आज मैं आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिन तरीकों से आप घर बैठे ही भारत में रहकर अच्छा खासा डॉलर कमा पाएंगे। क्या आप जानते हैं आज भी ऐसे लोग हैं जो इंटरनेट पर Dollar Kaise Kamaye या फिर Dollar Kamane Wala App के बारे में ढूंढते रहते है।
लेकिन उनको सटीक जानकारी नहीं मिलता है और 1जिसकी वजह से वह पैसा भी नहीं कमा पाते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे और कुछ ऐसे एप्लीकेशन बताएंगे जिस पर काम करके सच में आप डॉलर कमा सकते हैं
आपको पता ही है की डॉलर एक American Currency है जिसकी कीमत हमारे भारत के रूपये से ज्यादा होती है, तो अगर आप थोड़ा सा भी काम कर लेते हैं उन एप्लीकेशन पर तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों अगर आपने किसी भी एप्लीकेशन पर काम करके $1 कमा लिया तो भारत के हिसाब से आपने ₹75 कमा लिए। लेकिन इसमें यह भी ध्यान देना बहुत जरूरी है कि जितनी भी डॉलर कमाने वाले एप्लीकेशन है वह ज्यादातर Fake होते हैं।
जो आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं लेकिन इसका भी Solution लेकर मैं आ चुका हूं आज मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जो कि एकदम भरोसेमंद एप्लीकेशन है और उस पर काम करके आप सच में डॉलर कमा सकते हैं।
Dollar कमाने का आसान तरीका
हम सभी पैसा कमाना चाहते हैं और ढेर सारा पैसा कौन नहीं चाहता है लेकिन क्या उसके लिए लोग मेहनत करते हैं, जिन लोगों को ढेर सारा पैसा कमाना है उनको मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो आज का यह आर्टिकल पूरा आपके लिए ही है।
आज जिस डॉलर कमाने का आसान तरीका के बारे में मैं आपसे बात करूंगा जिन डॉलर कमाने वाला ऐप के बारे में मैं आपको बताऊंगा, उन सभी पर थोड़ा सा काम करके आप ढेर सारा डॉलर आप बहुत ही आसानी से कमा पाएंगे।
यदि आपके पास समय कम है और आप थोड़ा सा ही समय देना चाहते हो तो आप थोड़ा सा काम करके भी बहुत ज्यादा पैसा Dollar के रूप मे कमा सकते हैं। यहाँ मे आपको बता दूँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हर महीने कई हजार डॉलर भी कमाते हैं, ऐसा आप भी कर सकते हैं।
इसके बारे में मैं आपको एक-एक करके बताऊंगा बस आपको मेहनत करनी होगी और थोड़ा सा ध्यान रखना होगा क्योंकि एक रात में आप डॉलर कमाना नहीं शुरु कर देंगे आपको थोड़ा सा समय लग सकता है लेकिन दोस्तों अगर आपने सही से काम किया तो आप यहां से लाखों रुपया भी आराम से महीने के कमा पाओगे।
इसे भी पढ़े: पैसा कमाने वाला गेम
1. Freelancer बनकर Dollar कमाए
अगर आप घर बैठे रोजाना डॉलर कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ही यह बहुत ही मजेदार रास्ता हो सकता है अगर आपने फ्रीलांसर के बारे में पहले सुना है तो बहुत अच्छी बात है अगर नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं यह एक ऐसा काम है
जहां पर आपको कोई भी Skill सीखनी पड़ती है जैसे कि Content Writing, Graphic Desginer, Web Development इत्यादि और इन्हीं के द्वारा आप यहां से पैसा कमाते हो। आप फ्रीलांसर बन कर बहुत ही आसानी से अपने स्किल को बेचकर डॉलर में पैसा कमा सकते हो
इसमें क्या होता है बड़ी-बड़ी कंपनीयां या कोई ऐसा इंसान जो किसी टॉपिक पर काम करना चाहता है लेकिन उसके पास वह स्किल नहीं है, तो ऐसे मे वह कंपनी या इंसान Freelancing की मदद से उस काम को करवाते हैं और उस काम को करवाने के बदले Dollar या पैसे देते हैं।
पहले Freelancer से काम विदेशों मे ही होता था लेकिन अब तो हमारे भारत मैं भी इसमे बहुत Scop हो चुका है। अब आप विदेशियों का या भारतीयों का किसी का भी Project पूरा करके घर बैठे ही डॉलर बहुत आसानी से कमा सकते हो।
Freelancing करके Dollar Kaise Kamaye
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा कि मैं कहां से लोग के लिए काम करके डॉलर कमा सकता हूं तो दोस्तों घबराइए मत इसका जवाब मैं आपको बताता हूं, मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम बताऊंगा जहां पर आप अपना अकाउंट बना कर Clients का काम पूरा करके वहां से डायरेक्ट डॉलर कमा सकते हैं।
Top Freelancer Website
- Upwork.com
- Fiverr.com
- Peopleperhour.com
- Freelancer.in
- Toptal.com
इन सारे वेबसाइट पर जाकर आप अपना मुफ्त का अकाउंट बना सकते हैं और वहां से आप लोगों के लिए काम करके ढेर सारा रुपया कमा सकते हैं दोस्तों फ्रीलांसर का जॉब बहुत ही मजेदार होता है और इसमें आप कोई भी Skill सीख कर यहां से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
2. Photo बेचकर Dollar कमा सकते हैं
आपके पास एक स्मार्टफोन तो होगा ही और उस स्मार्टफोन से आपने न जाने कितने सारे फोटो खींचे होंगे वह भी बहुत ही अच्छे अच्छे और उन सब को आप सिर्फ सोशल मीडिया पर डालकर कुछ Likes ले जाते हैं, क्या कभी आपने सोचा है कि आप अपने फोटो को बेचकर डॉलर में पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों अपने अच्छे-अच्छे फोटो को आप बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर बेच कर ढेर सारा डॉलर में पैसा कमा सकते हैं अगर आपको फोटो खींचने का शौक है और आप इसमें माहिर है तो आप यहां से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं वह कैसे आइए वह जानते हैं।
Photo बेचकर ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाए
अगर आप एक फोटोग्राफर है और आप बहुत ही अच्छी अच्छी फोटो खींचते हैं वो भी HD Quality मैं तो आज के समय बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपनी फोटो को बेच सकते हैं और लोग आपके फोटो को खरीदते हैं उसके बदले में आपको डॉलर दिया जाता है।
आपको लग रहा होगा कि भला एक फोटो खरीदने का पैसा कौन देगा लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है बाहर के लोग फोटो खरीदने के बहुत शौकीन होते हैं अगर उनको आपकी खींचे हुए फोटो पसंद आ जाती है तब वह वेबसाइट से खरीद लेते हैं।
ज्यादातर वेबसाइट आपको एक फोटो की $20 से $30 आराम से दे देती है और ऐसे भी कई सारे वेबसाइट है जहां पर आपको इससे भी ज्यादा पैसा दिया जाता है लेकिन शर्त बस यह है कि आपको फोटो कहीं से भी चुरा कर डालना नहीं है क्योंकि टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ चुकी है अगर आप ऐसा कोई काम करते हो तो आपका फोटो तुरंत रिजेक्ट हो जाता है।
इसलिए आप अपना फोटो एक दम HD Quality मैं डालें और खुद का खींचा हुआ ही डालें तभी आप यहां से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं आइए मैं आपको उन सारे वेबसाइट का नाम बता देता हूं जहां पर आप अपने फोटो को बेचकर $ में पैसे कमा सकते हैं।
Photo बेचकर Dollar कमाने वाली Website की List
- Shutterstock.com
- Alamy.com
- Istockphoto.com
- Photoshelter.com
- Photomoolah.com
3. Youtube से डॉलर कमाए
पूरी दुनिया मे ऐसे करोड़ों लोग हैं जो केवल Youtube से ही कर महीने हजारों यहाँ तक की लाखों डॉलर भी कमा रहे हैं। आपके Mobile मे भी Youtube App जरूर होगा और आप भी किसी न किसी तरह के Videos जरूर देखते होंगे।
क्या आपको पता है जब आप किसी की वीडिओ देखते हो तो जिसने भी वह वीडिओ डाली है उसे आपसे Dollar मे कमाई होती है, यह सच है दोस्तों! कोई भी Video देखते समय कुछ Second का Ad आपने देखा होगा, उस Ad के बदले ही Video डालने वाले को Dollar दिए जाते हैं।
ऐसा आप भी कर सकते हो, यदि आप जानना चाहते हैं कि Youtube Se Paise Kaise Kamaye तो हमने पहले ही इसपर पूरा Article लिख रखा है आप उसे पढ़ सकते हैं। लेकिन यहाँ बात हो रही है डॉलर कमाने के आसान तरीकों के बारे मे, तो आइये जानते हैं इसके बारे मे भी।
Youtube से डॉलर कैसे कमाए
अगर आप यूट्यूब से डॉलर कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल पर खुद का एक चैनल बनाना होगा उसके बाद उस पर आप अपने पसंद के अनुसार वीडियोस डालना होगा दोस्तों शुरुआत में आपको थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आप वीडियोस लगातार डालेंगे।
जैसे ही आप की वीडियो पर Views आना शुरू हो जाएगा उसके बाद आप Monetization के लिए Apply कर सकते हैं जैसे ही आप को अप्रूवल मिल जाएगा वैसे ही आप अपने यूट्यूब चैनल से डॉलर में हर महीने पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
4. Blogging : डॉलर कमाने का आसान तरीका
दोस्तों मेरी नजर मे डॉलर कमाने का आसान तरीका कोई है तो वह है Blogging. यदि आप पूरे Details के साथ जानना चाहते हैं कि Blog Se Paise Kaise Kamaye तो आपके लिए इस Topic पर भी पहले से ही Article तैयार है, आप उसे भी पढ़ सकते हैं।
जैसा कि मैंने आपको बताया ब्लॉगिंग से आप डॉलर कमा सकते हैं इसमें आपको यूट्यूब की तरह वीडियोस नहीं डालना पड़ेगा इसमें आपको सबसे पहले एक वेबसाइट बनानी होगी जिसे हम Blog भी कहते हैं उस पर आप रोजाना एक पोस्ट डालनी होगी।
उसमें आपको आर्टिकल लिखना होगा जैसे कि आप यहां पर आर्टिकल पढ़ रहे हैं उसी तरह आर्टिकल आपको लिखना होगा उसके बाद आपको रोजाना उस पर काम करना होगा। जैसे-जैसे आपके Blog पर Visitors आते जाएंगे वैसे-वैसे ही आपके Blog वेबसाइट पर कमाई के रास्ते खुलते चलें जाएंगे।
दोस्तों यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना करियर भी बना सकते हो इसमें इतना पैसा है, लेकिन इन सब बड़े प्लेटफार्म पर काम करने के लिए आपको मेहनत और थोड़ा सा धैर्य रखना होगा तभी आप यहां से डॉलर में अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
Blog से Dollar Kaise Kamaye
दोस्तों Blogging करके पैसे कमाने के हजारों तरीके मिजूद हैं, Blogging Feald इतनी बड़ी है कि लोग इसके काम करके लाखों Dollar कमा रहे हैं, बहुत से ऐसे लोग हैं जो Part Time Blogging करते हैं तो बहुत से लोग ऐसे भी है जो इसको Full Time करना पसंद करते हैं।
Blog से Dollar कमाने के तरीके
- इसमें आप अपने Blog पर Ads लगा कर Dollar कमा सकते हैं।
- Blog पर Affiliate Marketing करके भी डॉलर कमाए जा सकते हैं।
- Sponsorship है डॉलर कमाने का आसान तरीका।
- Dollar कमाने के लिए Blog पर कोई Service Sell कर सकते हैं।
- किसी भी तरह के अपने खुद के Product को अपने Blog पर बेच सकते हैं और उसके बदले मे Dollar ले सकते हैं।
5. Domain/Hosting Reselling करके डॉलर कमा सकते हैं
यह एक ऐसा रास्ता है जहां से आप ढेर सारा पैसा Dollar मे कमा सकते हैं क्योंकि आज आप देख सकते हैं इंटरनेट पर न जाने कितने सारे वेबसाइट मौजूद है और उन सभी वेबसाइट को चलाने के लिए डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ती ही है।
इसका मतलब है कि ऐसे कई सारे लोग हैं जो अपनी वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदते हैं उन सब को आप यह चीजें बेचकर वहां से ढेर सारा प्रॉफिट कमा सकते हो, मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बता दूंगा जहां पर आपको कमीशन 100% से भी ज्यादा मिलता है।
दोस्तों डोमेन और होस्टिंग को बेचने का आज मैं आपको तो तरीका बताऊंगा उसके बाद आपको Decide करना है कि कौन सा तरीका आपके लिए अच्छा है, लेकिन अगर आप इन दोनों तरीकों को इस्तेमाल करते हो तो महीने के लाखों रुपया डॉलर मे आराम से कमाओगे।
Domain/Hosting को Bulk मैं खरीद कर Dollar Me Paise Kaise Kamaye
दोस्तों पहला तरीका तो यह है कि आप किसी भी Hosting Provider Website से Bulk मैं Reselling Hosting Plans खरीद सकते हो और उसे धीरे-धीरे करके बेच सकते हो अगर एक साथ आप होस्टिंग खरीदते हो तब आपको 10000 के आसपास पड़ जाएगा।
इसके बाद आपको उस होस्टिंग को फिर से 2000 से लेकर 3000 रुपया प्रति व्यक्ति बेचना होगा अगर आपने 10 लोगों को भी ऐसे करके होस्टिंग बेच दिया तब आप सो गुना पैसा कमा लोगे और इसी तरह आप डोमेन का भी Reslleing कर सकते हो जहां से आप एक साथ ढेर सारा डोमेन खरीद सकते हो और उसे एक एक करके ₹700 में बेच सकते हो।
Hosting/Domain के Website से Commission में Dollar Me Paise Kaise Kamaye
दोस्तों यह दूसरा तरीका इसमें आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसमें आपको बड़े बड़े Hosting और Domain Reselling वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होगा और उन होस्टिंग को आप अपने ऑडियंस के साथ बांटना होगा।
जैसे ही आपके Link से कोई भी व्यक्ति डोमेन या फिर होस्टिंग खरीदना है तब आपको उस समय 70 से लेकर 80% तक कमीशन मिल सकता है क्योंकि इनका कमीशन काफी ज्यादा होता है अगर आपके पास एक भी रुपया खर्च करने के लिए नहीं है तब आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां से आप ढेर सारा डॉलर में पैसा कमा सकते हैं।
Best Reselling Hosting Providers Website
- Hostagator
- A2 Hosting
- Hostinger
- Hostpapa
- Liquid Web
5 Best Dollar Kamane Wala App
दोस्तों मैंने आपको कितनी भी डॉलर कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताया है उन सब पर आप काम करके थोड़ा सा दिमाग लगाकर वहां से ढेर सारा डॉलर में पैसा कमा सकते हो लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको सिर्फ Dollar Kamane Wala App के बारे में जानना है जहां पर वह लोग थोड़ा सा काम करके डॉलर कमा सके।
तो मैं आपको डॉलर कमाने वाला एप्स के बारे में भी बताऊंगा जहां पर आप थोड़ा सा काम करके वहां से ढेर सारा डॉलर कमा सकते हैं, क्योंकि अपने आप मे यह भी एक डॉलर कमाने का आसान तरीका ही है। जिसमें काम करके डॉलर बहुत सारे लोग घर बैठे ही कमा रहे हैं और ऐसा आप भी कर पाओगे।
आइए फिर जानते हैं कि किस तरह App मे काम करके डॉलर कमाने वाला ऐप को चला कर ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाए। लेकिन उसके लिए आपको बाकी के बचे हुए लेख को भी पूरा पढ़ना पड़ेगा तभी आप ऐसा कर पाएंगे।
1. Ipoll : डॉलर कमाने वाला ऐप
दोस्तों डॉलर में पैसे कमाने वाला ऐप में सबसे पहला नाम Ipoll का आता है क्योंकि यह एक Review और Polling प्लेटफॉर्म है जहां पर आप से रिव्यू देने के बदले आपको पैसा दिया जाता है और वह पैसा डॉलर में मिलता है।
आप जैसे इस एप्लीकेशन पर खुद का एक अकाउंट बनाएंगे उसके बाद आपके सामने बहुत सारे प्रोडक्ट सेवाएं और स्थानों के नाम आ जाते हैं लेकिन आपको सिर्फ उनका ही रिव्यू देना है जो आप को दिख रहे होंगे और वहां से आपको Reward हासिल करना है।
आमतौर पर यह एप्लीकेशन उन सारे प्रोडक्ट की Review करवाते हैं जो कि मार्केट में नई नई आई होती है और उसके बदले में आपको कुछ कमीशन दिया जाता है और वह कमीशन पालन होता है जो कि भारतीय Currency के बदले बहुत ज्यादा होता है यह बहुत ही अच्छा तरीका है डॉलर में पैसा कमाने का इसे आप एक बार जरूर इस्तेमाल करें।
2. Slidejoy : Dollar Kamane Wala App
दोस्तों आपके पास एक स्मार्टफोन तो होगा ही और उस स्मार्टफोन में आपने कोई ना कोई Lockscreen लगाया ही होगा, क्या आपको पता है स्क्रीन पर लॉक लगाने के आपको डॉलर में पैसे दिए जाएंगे। नहीं तो मैं आपको बता दूं यह एप्लीकेशन कुछ इस तरह काम करता है कि यह लॉक स्क्रीन पर अपने विज्ञापन डालता है और उसके बदले में हमें डॉलर में पैसा दिया जाता है।
यहां से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ डायमंड पॉइंट मिलते हैं जिसे आप डॉलर में भी बदल सकते हैं यहां से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को अपने मोबाईल मे होगा और उसके बाद आपके डिफॉल्ट लॉक स्क्रीन के बदले इस ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
जैसे ही आप इस एप्लीकेशन की मदद से लॉक स्क्रीन लगा लेंगे वहां पर आपको विज्ञापन दिखाई देना शुरू हो जाएगा और यहां पर 1000 डायमंड के बदले $1 दिया जाता है तो आप सिर्फ विज्ञापन देखकर यहां से डॉलर में पैसा कमा सकते हैं।
3. Onead App: डॉलर कमाने का आसान तरीका
यह एक गेमिंग एप्लीकेशन है जहां पर आप को गेम खेलने के पैसे मिलते हैं आज के समय में लोग Dollar Kamane Wala Game के बारे में ढूंढते रहते हैं लेकिन उन्हें वैसे एप्लीकेशन नहीं मिलती है जहां पर गेम खेल कर पैसा मिलता हो लेकिन यह एप्लीकेशन गेम खेलने के बदले आपको पैसा देती है।
इस एप्लीकेशन को आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें बहुत ही आसानी से गेम खेलकर डॉलर में पैसे कमा सकते हैं यहां से आप गेम खेलकर तो पैसा कमा सकते हैं इसी के साथ-साथ आप इस एप्लीकेशन में Refer and Earn करके भी बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
और कमाए हुए पैसों को आप बहुत ही आसानी से अपने Paytm Account या फिर Bank Account मैं ट्रांसफर कर सकते हैं अगर आपको घर बैठे गेम खेलने के Dollar में पैसे दिए जा रहे हैं तो इससे अच्छा और क्या बात हो सकती है इसमें आप जितना ज्यादा समय देंगे आपकी कमाई इतनी ज्यादा अच्छी होगी।
4. Taskbuck App से ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाए
Taskbuck एप्लीकेशन का नाम तो आपने सुना ही होगा यह बहुत ही पुराना एप्लीकेशन है जहां पर आपको कुछ Task को पूरा करने के बाद डॉलर में पैसे दिए जाते हैं और आप यहां से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको यहां पर समय देना पड़ेगा।
इस एप्लीकेशन में आप से Task पूछे जा सकते हैं या फिर गेम खेलने के लिए बोला जा सकता है या फिर किसी भी वेबसाइट को या फिर ऐप को Install करने के लिए बोला जा सकता है क्विज गेम खेलने के लिए बोला जा सकता है तो यह सारे Task आप को दिया जाता है जिसे पूरा करने पर आपको डॉलर में कमाई होती है।
अगर आपने यहां पर थोड़ा सा भी समय दे दिया तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यहां पर आपको हर एक टास्क के बदले उसे पूरा करने के बदले जो पैसे दिए जाएंगे उसके बारे में आपको बता दिया जाएगा, आपको अपने हिसाब से Price देखकर उस Task को पूरा करना होगा अगर आपने सही से काम किया तो रोजाना इस एप्लीकेशन से ₹500 से लेकर ₹600 आराम से Dollor मे कमा पाएंगे।
5. Quizistan: सवालों के जवाब देकर डॉलर कमाए
जी हाँ दोस्तों! Quizistan एक ऐसा डॉलर कमाने वाला ऐप हैं जिसमें आप सवालों के जवाब देकर आसानी से डॉलर मे पैसे कमा सकते हैं। यदि आप पढ़ने मे अच्छे हो और अगर आपको सामान्य गान की अच्छी खांसी जानकारी है तब आपके काम का यह एपलीकेशन रहने वाला है।
हमारे पास इसके जैसे और भी बहुत सारे Apps की लिस्ट है जिनके बारे मे हमने अपने Article मे बताया है। उस Article का Link आपको ऊपर की तरफ मिल जाएगा। उस Article मे सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए का पूरा Process स्टेप By स्टेप समझाया गया है।
अब बात करें Quizistan App की तो इसमें आपसे कुछ आसान से सवाल पूछें जाते हैं जोकि ऑनलाइन होते हैं, आपको उन सवालों के सही जवाब देने होते हैं। ऐसा करने पर यह App आपको Dollar Dollar के रूप मे अनगिनत पैसे देता है। दोस्तों डॉलर कमाने का इससे ज्यादा आसान तरीका शायद ही कोई होगा।
FAQ on Dollar Kamane Wala App
घर बैठे डॉलर कैसे कमाए?
घर बैठे डॉलर कमाने के लिए आपको कुछ एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा जैसे की Taskbuck, Slidejoy, Ipoll इत्यादि।
रोज ₹1000 कैसे कमाए?
रोज हजार रुपे कमाने के लिए आपको Taskbuck एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा। इस एप्लीकेशन में आपसे कुछ Task पूरे करने के लिए पूछा जाएगा, जैसे आप कुछ टास्क को पूरा करते हैं तब आप यहां से डॉलर में कमाई कर लेते हैं और हर रोज ₹1000 दिन का आराम से कमा लेते हैं।
घर बैठे मोबाइल पर कैसे पैसे कमाए?
घर बैठे मोबाइल पर पैसा कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर वीडियोस डालना होगा या फिर अगर आप लिखने के शौकीन हैं तब आप घर बैठे मोबाइल से Blogging करके भी पैसा कमा सकते हैं।
ऑनलाइन गेम से डॉलर कैसे कमाए?
ऑनलाइन गेम से डॉलर कमाने के लिए आपको Onead एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा इस एप्लीकेशन में आपसे ढेर सारे गेम खेलने के लिए बोलो जाएंगे और आप जितना गेम खेलेंगे आप ही कमाई उतनी ज्यादा होगी।
Conclusion: आज की सीख
Dollar Kaise Kamaye या फिर Dollar Kamane Wala App के बारे में मैंने पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दे दिए आप अगर घर बैठे अपने स्मार्टफोन की मदद से या फिर लैपटॉप की मदद से दौड़ में पैसा कमाना चाहते हैं तब आप ऊपर बताए गए इन सारे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इनमें से कुछ ऐसे तरीके हैं जहां से आप लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं और कुछ ऐसे भी हैं जहां से आप ज्यादा नहीं लेकिन अपने खर्चे निकाल सकते हैं तो उसको पैसा कमाना हम सभी के लिए आज के समय में बहुत जरूरी है क्योंकि पैसा हर एक चीज में काम आती है जो हमारे भविष्य और वर्तमान को सुरक्षित और अच्छा बनाती है।