दोस्तों आज हम आपको Video Editor Kaise Bane बताने वाले है, अगर आप विडिओ एडिटिंग सीख रहे है तो हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़े, क्युकी हमने बहुत ही आसान तरीके मे विडिओ एडिटर बनने के बारे मे बताया है, बहुत लोग इसके महंगे महंगे कॉर्स कर लेते है, लेकिन इसका सिम्पल तरीका नहीं पहचान पाते।
सोशल मीडिया की दुनिया मे विडिओ एडिटिंग ही एक ऐसा काम है, जिससे लोग लाखों रुपये महीने के कमा रहे है। मगर उनकी लगन और मेहनत से ही वो इतने पैसे कमा लेते है, मगर कुछ लोगों के पास विडिओ एडिटिंग स्किल होने के बाद भी वह इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते।
विडिओ एडिटिंग एक ऐसे प्रीक्रिया जिससे आप बहुत ज्यादा फेमस भी हो सकते हो, या फिर किसी को भी फेमस कर सकते हो अगर आप एक यूट्यूबर या इन्फ्लुएंसर्स बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले विडिओ एडिटिंग आना जरूर है, अन्यथा आपको विडिओ एडिटिंग नहीं आती तो आपको पैसे देकर विडिओ एडिट करवानी होगी।
तब आप एक यूट्यूबर या इन्फ्लुएंसर्स बन सकते है, दोस्तों अगर आप वीडियो एडिटर कैसे बने? पोस्ट की जानकारी को चाहते है, तो इसे पूरा जरूर पढ़े। हमने इस लेख मे किस तरह से विडिओ एडिटर बना जाता है उसकी जानकारी को पूर्ण रूप से बताया है।
विडियो एडिटिंग के लिए जिस एक्सेसरीज की जरुरत है, उसका आर्टिकल निचे लिखा गया है:
- Best Mic for Youtube
- 5 Best Green Screen
- Video Editing Laptop Under 50000
- Best Laptop Under 1 Lakh
- Best Cameras for Youtube
- Best Monitors for Video Editing
विडिओ एडिटिंग क्या है?
वीडियो एडिटिंग एक क्रिएटिव प्रक्रिया है जिसमें वीडियो फुटेज को काटकर, जोड़कर, प्रभाव जोड़कर और ऑडियो को संपादित करके एक वीडियो को अंतिम रूप दिया जाता है। इसमें वीडियो क्लिप्स का चयन, व्यवस्थित करना और सही क्रम में जोड़ना शामिल होता है।
वीडियो एडिटर का काम बेहतर फ्लो, कहानी को समझना, दर्शकों का ध्यान बनाए रखना आदि कौशल आवश्यक होते हैं। वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे एडोब प्रीमियर प्रो, फाइनल कट प्रो आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
वीडियो एडिटिंग का उपयोग फिल्म निर्माण, विज्ञापन, टेलीविजन प्रोग्राम बनाने, कॉर्पोरेट प्रेजेंटेशंस और सोशल मीडिया के लिए किया जाता है। यह क्रिएटिव इंडस्ट्रीज मे एक महत्वपूर्ण कौशल है।
आजकल यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स भी वीडियो एडिटिंग का इस्तेमाल अपनी वीडियो बनाने के लिए करते है। भविष्य में इस क्षेत्र में और अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
विडिओ एडिटर कौन होते है?
वीडियो एडिटर वह व्यक्ति होता है जो वीडियो फुटेज को एडिट और मिश्रित करके एक कहानी को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने में मदद करता है। वीडियो एडिटर का मुख्य काम वीडियो फुटेज को एकत्र करना, उन क्लिप्स का चयन करना जो कहानी के लिए उपयुक्त है।
दुनिया भर मे एक से बढ़कर एक बेहतरीन विडिओ एडिटर है, लेकिन उनकी तकनीक की बात करे तो वह हर किसी मे नहीं हो सकती वह नामुमकिन को मुमकिन बनाने की क्षमता भी रखते है।
उन्हे क्रॉनोलॉजिकल ऑर्डर में व्यवस्थित करना, ट्रांज़िशन और विशेष प्रभाव जोड़ना और ऑडियो को सिंक करना है, एक अच्छे वीडियो एडिटर में क्रिएटिव सोच, तकनीकी स्किल और दर्शकों को आकर्षित करने की क्षमता होती है।
वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स
ऑनलाइन कोर्स वीडियो एडिटिंग सीखने का एक शानदार तरीका है क्योंकि वे अक्सर होते हैं लचीला और किफायती। आप अपनी गति से अपनी सुविधानुसार पाठ्यक्रमों में भाग ले सकते हैं, और कई पाठ्यक्रम मुफ्त या बहुत कम शुल्क पर उपलब्ध हैं।
ऐसे काफी मंच है जहां Video Editor आसानी से बना जा सकता है, अगर आप ऑनलाइन कॉर्स करना चाहते है, तो फिल्मी एडिटिंग के कोर्स को चुन सकते है, हम कुछ विभिन्न ऑनलाइन इंस्टिट्यूट के बारे मे बता रहे है।
- Adobe Premiere Pro CC Masterclass: Video Editing in Premiere
- Adobe Premiere Pro CC: Learn Video Editing In Premiere Pro
- Video Editing: Techniques loved by pro broadcast filmmakers
- Video Editing: Premiere Pro & After Effects Dynamic Linking
- Adobe Premiere Pro CC: Video Editing in Adobe Premiere Pro
- Document Your Life: 4 Methods to Live More Intentionally
- Adobe After Effects: Crash Course for Creatives
- Video Editing Complete Course: Adobe Premiere Pro CC
यह सभी कोर्स ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, इनका कहीं से भी एक्सेस ले सकते है ये कोर्सेज वीडियो एडिटिंग के विभिन्न पहलुओं जैसे सॉफ्टवेयर, टूल्स, तकनीकें, वीडियो प्रोडक्शन आदि सिखाते है।
विडिओ एडिटिंग ऑफलाइन कोर्स
Video Editor Kaise Bane निम्नलिखित रूप से कुछ कोर्स के बारे मे नीचे बताया जा रहा है, इन सभी कोर्स को आप ऑफलाइन कर सकते है, अथवा अपना करिअर बना सकते है।
- Diploma in Video Editing and Sound Recording
- Diploma in Film Editing
- Diploma in Post Production Video Editing Etc.
इस फील्ड मे यह ऑफलाइन कोर्स काफी बेस्ट है, अथवा इनका अपना तरीका भी अलग हो सकता है, यह कॉर्स आप देश के विभिन्न प्राइवेट इंस्टिट्यूट मे आसानी से कर सकते है, अथवा विडिओ एडिटर बनने के लिए आपको 35 से 40 हजार रुपये फीस अदा करनी होगी तब जाकर आप एक अच्छे विडिओ बन सकते है।
Video Editor Kaise Bane
वीडियो एडिटर बनने के लिए कई तरीके हैं:
#1. एक माध्यम चुनें और सीखें
वीडियो एडिटर बनने के लिए सबसे अच्छा माध्यम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध वीडियो एडिटिंग कोर्स है। ऑनलाइन कोर्स करने के कई फायदे है, ये फ्लेक्सिबल होते है और आप अपनी सुविधानुसार कभी भी पढ़ सकते है।
यहां आपको विश्वस्तरीय प्रशिक्षक मिल जाते हैं, इंटरएक्टिव कंटेंट सीखने को आसान बनाता है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि यहां प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स के जरिए आप वास्तविक कौशल विकसित कर सकते है। इसलिए वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्स सबसे उपयुक्त और प्रभावी माध्यम है।
#2. अपनी स्किल का अभ्यास और विकास करे
वीडियो एडिटिंग में अपनी स्किल का विकास करने के लिए नियमित रूप से अभ्यास करना बहुत ज़रूरी है। किसी अच्छे ऑनलाइन कोर्स को करके आप वीडियो एडिटिंग की बुनियादी तकनीकों से शुरुआत कर सकते है।
उसके बाद वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे प्रीमियर प्रो, फाइनल कट प्रो इत्यादि का उपयोग करते हुए लगातार अभ्यास करे, रोज़ कम से कम 30 मिनट अभ्यास करे इससे आपकी विडिओ एडिटिंग करने मे पकड़ मजबूत होगी और आप तेजी से विडिओ को एडिट करने लगेंगे अथवा कोई भी न्यू फीचर वाली एडिटिंग को भी करने मे हिचकिचाहट नहीं होगी।
वीडियो क्लिप्स को एडिट करके देखें कि आप किस स्तर तक सीख रहे हैं। यूट्यूब पर ट्यूटोरियल वीडिओज़ देखकर भी अभ्यास कर सकते हैं। धीरे-धीरे अपनी स्पीड और कौशल बढ़ाएं।
#3. सोशल मीडिया अकाउंट बनाए
Video Editor Kaise Bane मे अपनी स्किल और भी बेहतर करने के लिए आप अपना सोशल मीडिया अकाउंट को बनाए वहाँ खुद से एडिट की हुई विडिओ को पोस्ट करे, अथवा उन्मे सुधार लाने के लिए लोगों की राय को देखे अथवा जो विडिओ आपकी सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही है।
उस विडिओ मे और भी बेहतर स्किल बनाए अथवा यूट्यूब चैनल बनाकर भी अपनी एडिट की गई विडिओ को पोस्ट करे, अन्यथा उसमे कोई कमी दिखती है, तो उसमे सुधार करने की कोशिश करे, मगर ध्यान रखे शुरू मे चोटी विडिओ क्लिप को एडिट करने की कोशिश करते रहे और पोस्ट करे।
#4. कोई भी डिप्लोमा या कोर्स को चुने
विडिओ एडिटर बनने के लिए कोई भी डिग्री या कोर्स को चुन सकते है, इस युग का काफी क्रैज़ हो रहा है तो आप काफी संस्थानों ने इसमे कोर्स करने के लिए शॉर्ट टर्म प्रदान किये गए है, जिसमे आप जल्दी एडिटिंग की दुनिया उन्नति हासिल कर सकते है।
इन संस्थानों मे विडिओ एडिटिंग सीखने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा, अगर आप 12वी पास कर चुके है तो आपको विडिओ एडिटिंग कोर्स करना काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, इसमे काफी अच्छी इनकम हो जाती है शुरुआत मे एक अच्छे विडिओ एडिटर को 30 से 35 हजार रुपये इनकम होने लगती है, जो की कुछ ही सालों मे लाखों पहुच जाती है।
#5. डिग्री प्राप्त करने के बाद आगे विचार करे
वीडियो एडिटिंग में डिग्री प्राप्त करना एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यह आपको इस क्षेत्र में व्यापक ज्ञान और पेशेवर कौशल प्रदान करता है। आप वीडियो एडिटिंग, मीडिया प्रोडक्शन, एनिमेशन जैसे क्षेत्रों में स्नातक या पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री हासिल कर सकते हैं।
न केवल यह आपको तकनीकी एडिटिंग कौशल सिखाएगा बल्कि क्रिएटिव स्टोरीटेलिंग और विजुअल मीडिया के बारे में भी ज्ञान देगा। एक डिग्री आपको इंडस्ट्री में अच्छे रोल्स के लिए अधिक पात्र बनाती है और आपके करियर के लिए ठोस नींव बनाती है।
Conclusion
उम्मीद है दोस्तों आपको Video Editor Kaise Bane पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैंने इस लेख के माध्यम से विडिओ एडिटर बनने की पूर्ण जानकारी आपको दी है, अथवा किस तरह से एक अच्छा विडिओ एडिटर बना जा सकता है उसके बारे मे भी बताया है।
अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, अन्यथा इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज करे, अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट पर विज़िट कर सकते है।