क्या आप एक YouTuber, Vlogger या Influencer है। और Best Mic For YouTube Under 500 तलाश रहे हैं। तो आज हमने इस आर्टिकल में अच्छे अच्छे माइक के बारे में बताया हूँ।
अगर आप भी एक अच्छे इन्फ्लुएंसर बनना चाहते है, या फिर एक अच्छे और प्रोफेशनल यूट्यूबर है, तो यह पोस्ट केवल सिर्फ आज आपके लिए लिखा गया है, जिसमे हमने 500 रूपए के अन्दर आने वाले Best Microphone के बारे में आज हम आपको हिंदी में जानकारी देने वाले हैं।
अगर आपका बजट काफी कम है, या फिर आप ज्यादा महंगा माइक को एफोर्ड नहीं कर सकते तो हमारी बताए गए माइक को आप खरीद कर अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक अच्छा विडिओ को बना सकते है, अथवा यह सभी माइक बेस्ट क्वालिटी के है, जिनको केवल यूट्यूब के लिए बनाया गया है।
आपको ये तो पता होगा एक यूट्यूब चैनल को ग्रो कराने के लिए उसकी विडिओ क्वालिटी और औडियो क्वालिटी दोनों ही बेहतर होनी चाहिए, तब जाकर यूट्यूब पर सब्स्क्राइबर अथवा व्यू आते है, अन्यथा ये सब आपके यूट्यूब चैनल पर नहीं है, तो आप अपने चैनल को ग्रो नहीं करा सकते।
अगर आप भी अपनी ऑडियंस को एक बेहतर क्वालिटी देना चाहते है, तो आज इस पोस्ट मे हम आपको Best Mic for Youtube के बारे मे सग्जेस्ट करेंगे, जिनको आप चुनकर उसमे अपनी औडियो रिकार्ड कर सकते है, अगर आप इस जानकारी को लेना चाहते है, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
यूट्यूब के लिए माइक कैसा होता है?
यूट्यूब वीडियो के लिए ऑडियो क्लिप साफ और स्पष्ट होनी चाहिए। इसलिए एक अच्छा माइक बहुत जरूरी होता है। यूट्यूबर्स के लिए एक कंडेंसर माइक आदर्श होता है क्योंकि ये स्पष्ट आवाज रिकॉर्ड करने में बेहतर होते है।
कंडेंसर माइक में आमतौर पर एक पैटर्न के साथ कार्डियोइड माइक्रोफोन होता है जो आवाज को ध्वन्यात्मक ढंग से कैप्चर करता है। इनमें पॉप फ़िल्टर भी होता है जो कि अवांछित शोर को कम करता है।
यूट्यूब वीडियो के लिए माइक का सेंसिटिविटी बहुत ज्यादा भी नहीं होना चाहिए अन्यथा यह ओवरलोड हो सकता है और आवाज में विकृति आ सकती है। यूट्यूब वीडियो में आवाज स्पष्ट और साफ होनी चाहिए इसलिए एक अच्छे माइक की ज़रूरत होती है।
इसके अलावा, माइक स्टैंड और विंड स्क्रीन भी यूट्यूब वीडियो के लिए उपयोगी होते हैं जो शोर और हवा के झोंकों को कम करने में मदद करते हैं। यह ऑडियो क्लिप की क्वालिटी को बेहतर बनाते है।
Top 5 Best Mic for Youtube Under 500
दोस्तों एक अच्छा और प्रोफेशनल यूट्यूबर बनना है, तो एक अच्छा माइक आपके पास होना चाहिए। अगर आप सोचते है की लैपटॉप या मोबाइल की माइक से विडियो रिकॉर्ड करके youtube पर अपलोड कर दे और व्यूज आना शुरू हो जाएगा तो आप गलत है।
क्युकी हो सकता है की आप youtube पर कुछ लोगो का इंटरव्यू देखा होगा। जिसमे बताते है की मैंने मोबाइल की माइक्रोफोन से ही विडियो रिकॉर्ड करके अपलोड किया करता था। लेकिन ऐसा मामला कुछ ही लोगो का होता है।
जिसमे उनका किस्मत साथ दे देता है। वरना आज के दौर में लोगो के पास Attention Span पहले के मुकाबले आज बहुत ही ज्यादा कम हो गया है। आप खुद ही देख लो रील्स यानि शोर्ट विडियो आने से पहले सभी लोग long यानि बड़ा विडियो ही देखा करते थे।
जब से TIkTok इंडिया में आया तब से धीरे-धीरे लोगो का मन बड़ा विडियो से छोटा विडियो पर आ गया। इसी वजह से आज के वक़्त में जो भी नॉलेज दे रहे हो उसको छोटा और to the point बात करना है।
जिसमे एक Best Mic for Youtube भी होना जरुरी है। आपका आवाज जितना साफ़ और क्लीन होगा उतना ही ज्यादा आपका विडियो में Engagement बढ़ेगा।
दोस्तों हमने इस पोस्ट मे माइक और उसकी क्वालिटी को बताया है, जो सस्ते दाम अथवा बेहतरीन फीचर के साथ है अगर आप भी हमारे बताए हुए माइक को खरीदना चाहते है, तो नीचे बताए 7 माइक के बारे मे आप निम्नलिखित रूप से जांच कर सकते है।
#1. Smashtronics Collar Clip Mic
Smashtronics Collar एक अच्छी क्वालिटी वाला माइक है, इसको Adventita ने डिजाइन किया है, अथवा यह एक हैंड्स-फ्री क्लिप-ऑन माइक्रोफ़ोन भी है, जो आपके शर्ट के कॉलर या फिर टीशर्ट के कॉलर पर आसानी से फिट हो जाता है, इसको काफी ज्यादा हल्का बनाया गया है, अथवा इसकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी दी गई है।
इसके अंदर 360 डिग्री की सभी आवाज को कैच किया जा सकता है, जिससे औडियो एक दम क्लेयर दिखाई पड़ता है, पेशेवर यूट्यूबर के लिए यह काफी ज्यादा बेस्ट माइक है, इस माइक सबसे ज्यादा खास बाते ये है, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य डिवाइसेस के साथ कंपैटिबल है, और एक अच्छी औडियो क्वालिटी प्रदान करता है।
Pros (खूबियां):
- काफी ज्यादा किफायती कीमत है
- बिल्ड क्वालिटी अच्छी और हल्का दिया गया है
- ओमनी डिरेक्शिन पिकप मोजूद है
- अच्छी औडियो क्वालिटी
- मोबाईल और काफी डिवाइस के लिए उपलब्ध है
Cons (कमियां):
- बैटरी अलग से लेनी होती है
- वायर एक्सपोज़्ड है, इसे देखकर चलना चाहिए
- विंड नॉइज़ में पिकअप हो सकता है
#2. Audio-Technica AT2020
दोस्तों यह सबसे ज्यादा पोपुलर माइक है, इसके काफी ज्यादा हाई रेटिंग भी दी गई है, वैसे तो इस माइक की कीमत काफी ज्यादा है अगर आप एक शुरुआती यूट्यूबर है, तो आप इस माइक को कुछ समय बाद खरीद सकते है।
मार्केट मे वैसे तो बहुत सारे माइक है, लेकिन इस माइक के काफी ज्यादा बेस्ट फीचर है, इसलिए हमने इस पोस्ट की टॉप लिस्ट मे इसको शामिल किया है, काफी अच्छे यूट्यूबर जिनके पास ऑडियंस की भरमार है, वो अपनी विडिओ बनाने के लिए इस माइक का ही प्रयोग करते है।
अगर आप भी एक बड़े अच्छे और प्रोफेशनल यूट्यूबर बनना चाहते है, तो आप इस माइक का जरूर उपयोग करे, अथवा इसके फीचर से आपका यूट्यूब चैनल ग्रो करने लगेगा।
Pros (खूबियां):
- यह काफी ज्यादा साउन्ड प्रदान करता है, इसके अंदर कंडेंसर माइक नेचुरल का उपयोग हुआ है
- इसकी कम से कम कीमत 8 हजार रुपये से शुरू होती है
- यह बैकग्राउंड की नॉइज़ को कम करने मे मदद करता है
- रिकॉर्डिंग, पॉडकास्टिंग, वॉयस ओवर सब के लिए ठीक है।
Cons (कमियां):
- इसका स्टैन्ड अलग से खरीदना होता है
- यह ओवेरलोडिंग औडियो की संभावना को बढ़ा सकता है
- कुछ ऐप्लकैशन के लिए आउट्पुट नहीं हो सकता
विडियो एडिटिंग करते वक़्त अच्छे माइक की भी बहुत जरुरत पड़ती है। क्युकी अगर एडिटिंग करते वक़्त कही बिच में voice जुड़ना है, तो माइक की जरुरत पड़ ही जाती है।
#3. Maono AU-100 Condenser Clip
Maono AU-100 Condenser Mic एक कॉम्पैक्ट और लाइटवेट क्लिप-ऑन माइक है जो आपके शर्ट या कोट के कॉलर पर आसानी से अटैच हो जाता है, इसमें कंडेंसर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
जो स्टूडियो ग्रेड हाई क्वालिटी ऑडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है, इसमे ओमनी-डायरेक्शनल पिकअप पैटर्न है जो बैकग्राउंड नॉइज को कम करता है। यह माइक किसी भी स्मार्टफोन, कैमरे या कंप्यूटर से जुड़ सकता है और high fidelity ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए बढ़िया विकल्प है।
Pros (खूबियां):
- किफायती कीमत
- कंडेंसर टेक्नोलॉजी से high fidelity रिकॉर्डिंग कर सकते है
- क्लिप-ऑन डिज़ाइन आसान इस्तेमाल कर सकते है
- अच्छी साउंड क्वालिटी और क्लेयर आवाज
Cons (कमियां):
- प्लास्टिक बॉडी, ज्यादा मजबूत नहीं है
- शॉर्ट केबल की समस्या हो सकती है
- स्टैंड या शॉक माउंट नहीं मिलता है
#4. Boya BYM1 Omnidirectional
Boya BYM1 Omnidirectional एक कॉम्पैक्ट और लाइटवेट लैपेल माइक है, इसका भी आप अपने कपड़ों के कॉलर या ब्लेज़र के कॉलर पर फिट कर सकते है, इसके अंदर भी ओमनी-डायरेक्शनल पोलर पैटर्न कंडेंसर कैप्सूल है, जो 360 डिग्री के साउन्ड को कैच करता है।
यह किसी भी दिशा मे सामान्य रूप से आवाज को पिकप कर सकता है, अथवा इसके अंदर फ्रीक्वेंसी रेस्पॉन्स 40हर्ट्ज़ से 18 किलोहर्ट्ज़ तक है जो किसी भी रिकॉर्डिंग के लिए काफी ज्यादा अच्छी है, यह माइक मोबाईल, Dslr कैमरा, कैम्कोर्डर आदि मे काम कर सकता है, इस माइक का भी काफी यूट्यूबर उपयोग करते है।
Pros (खूबियां):
- अच्छी साउंड क्वालिटी और क्लैरिटी आती है
- 360 डिग्री ओमनीडायरेक्शनल पिक-अप आसानी से कर सकता है
- लाइटवेट और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन दिया गया है
- आसान लैपेल/क्लिप-ऑन कनेक्टिविटी
- मल्टीपल डिवाइस के साथ कॉम्पैटिबल कर सकते है
Cons (कमियां):
- प्लास्टिक बॉडी ज्यादा मजबूत नही है
- कोई बैटरी या पावर सप्लाई इनक्लूडेड नही है
- लंबे केबल की ज़रूरत पड़ सकती है
#5. JBL Commercial CSLM20 Omnidirectional
यह माइक 20mm के इलेक्ट्रेट कंडेंसर ट्रांसड्यूसर के साथ एक कॉम्पैक्ट और मजबूत मेटल बॉडी वाला हैंडहेल्ड माइक्रोफ़ोन बनाया गया है। इसका ओम्नीडायरेक्शनल पोलर पैटर्न 360 डिग्री कवरेज प्रदान करता है जो सभी दिशाओं से समान रूप से साउंड को कैच कर सकता है, यह भी एक पेशेवर यूट्यूबर के लिए काफी अच्छा माइक है।
यह माइक किसी भी PA सिस्टम, मिक्सर, रिकॉर्डर या सॉफ्टवेयर से कंपैटिबल है, इसकी Frequency रेस्पॉन्स 80Hz से 15kHz तक की है जो किसी भी ऑडियो को आसानी से क्लेयर कर सकती है, अगर आप इस माइक का उपयोग करना चाहते है, तो आपके लिए किसी भी विडिओ की औडियो के लिए बेस्ट रहेगा।
Pros (खूबियां):
- बेहतरीन साउंड क्वालिटी और क्लैरिटी दी गई है
- मजबूत और ड्यूरेबल मेटल कंस्ट्रक्शन
Cons (कमियां):
- भारी और बड़ा साइज़
- काफी महंगा है
#6. Fifine K669B Metal USB Microphone for PC
Fifine K669B एक काफी ज्यादा अच्छा माइक्रफोन है, इसके अंदर भी काफी सारे फीचर दिए गए है, इसके अंदर 16mm इलेक्ट्रेट कंडेंसर कैप्सूल दिया गया है, जो स्टूडियो-ग्रेड ऑडियो रिकॉर्डिंग करता है। अथवा सॉलिड मेटल कंस्ट्रक्शन जो मजबूत और टिकाऊ है।
इसका प्रयोग ज्यादा तर विडिओ बनाने के लिए किया जाता है, इसके अलावा USB 2.0 कनेक्टिविटी प्लग-एंड-प्ले सेटअप के लिए दिया गया है, साथ ही वॉयस ओवर, गेमिंग, पॉडकास्टिंग के लिए भी आप इस माइक का इस्तेमाल कर सकते है।
Pros (खूबियां):
- अच्छी रिकॉर्डिंग क्वालिटी दी गई है
- प्लग-एंड-प्ले USB कनेक्टिविटी भी कर सकते है
- किफायती कीमत
- सॉलिड मेटल कन्स्ट्रक्शन, मजबूत और टिकाऊ बॉडी है
Cons (कमियां):
- प्रोफेशनल स्टूडियो माइक की तरह नही है
- कम सेंसिटिविटी है
- पोस्ट-प्रोडक्शन फिल्टरिंग की जरूरत है
#7. Rode Lavalier Go Professional Microphone
दोस्तों Rode Lavalier Go एक प्रोफेशनल माइक है, जो प्रोफेशनल विडिओ क्रीऐटर या यूट्यूबर के लिए डिजाइन किया गया है, इसके अंदर अल्ट्रा कम्पैक्ट दिया गया है, इस माइक को आप शर्ट के कॉलर पर आसानी से फिट करके इसमे आवाज रिकार्ड कर सकते है।
इसके अंदर कस्टम-डिज़ाइन की गई omni-directional कंडेंसर कैप्सूल है जो broadcast-grade ऑडियो प्रदान करती है, अथवा यह made-for-iOS लाइटनिंग कनेक्टर के साथ आता है जो iPhone, iPad के साथ plug-and-play कनेक्टिविटी देता है, इसका उपयोग आप यूट्यूब या इंस्टाग्राम की विडिओ बनाने के लिए कर सकते है।
Pros (खूबियां):
- ब्रॉडकास्ट-ग्रेड ऑडियो क्वालिटी बेस्ट दी गई है
- ओमनी-डायरेक्शनल पिकअप पैटर्न
- मेड-फॉर-iOS लाइटनिंग कनेक्टर
- प्लग-एंड-प्ले सेटअप दिया गया है
- लाइटवेट और पोर्टेबल बिल्ड क्वालिटी
Cons (कमियां):
- काफी महंगा आता है
- डिलिकेट कन्स्ट्रक्शन मोजूद है
- बैटरी चालित (बैटरी लाइफ कम)
- कनेक्टर केबल नाज़ुक है
- iPhone/iPad से ही काम करता है
निष्कर्ष (Best Mic For YouTube)
दोस्तों आज की पोस्ट में जाना Best Mic For YouTube Under 500 के बारे में। ये सभी माइक्रोफोन कम बजट में आपको अच्छी रिकॉर्डिंग का अनुभव देते है।
अगर आपका बजट कम है तो आप उसके हिसाब से अपनी इच्छा से इनमे से कोई भी माइक्रोफोन अपने लिए खरीद सकते हैं। यदि आपको Top 5 Best Youtube Mic In India यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे ताकि और लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके।