क्या आप Online Video Editor की तलाश में है? जिसकी मदद कम प्रोसेसर और Ram के बावजूद भी हाई क्वालिटी का विडियो एडिट कर सकते है। तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो।
कुछ लोगों के पास कम रैम या कम डिस्क वाला सिस्टम होता है, जिसकी वजह से वो Premier Pro जैसे बड़े विडिओ एडिटर को चलाने मे सक्षम नहीं होते, तो फिर उसके लिए वो कुछ नए नए वेबसाईट को खोजने मे लग जाते है।
कुछ वेबसाईट ऐसे होती है, जो केवल पैसों को देकर ही उनका प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन कुछ ऐसे भी होती है, जिसमे इतनी अच्छी विडिओ एडिट नहीं हो पाती।
उसी वजह से हमने इस पोस्ट को उन लोगों को के लिए लिखा हूँ, जो फ्री मे प्रेमिर प्रो जैसे विडिओ को एडिट करके जल्दी दे सके, तो चलिए जानते वो सभी वेबसाईट के बारे मे।
ऑनलाइन वीडियो एडिटर क्या है?
ऑनलाइन वीडियो एडिटर वेब ब्राउज़र पर आधारित ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो वीडियो एडिटिंग की सुविधा प्रदान करते हैं।
जिस तरह से आप विडिओ को एडिट करने के लिए इंटरनेट से उसकी सॉफ्टवेर को डाउनलोड करके विडिओ एडिटिंग करते हो, उसी तरह आप अपने सिस्टम पर गूगल या अन्य ब्राउजर पर जाकर आसानी से विडिओ को एडिट कर सकते है।
वो सभी फीचर आपको ऑनलाइन विडिओ एडिट करने के लिए मिलेंगे जिनका आप यूज करने के लिए अच्छी वेबसाईट एडिटिंग के लिए खोज रहे है, ऑनलाइन विडिओ एडिटर से काफी सारे फायदे भी होते है।
ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग के फायदे
Online Video Editor के काफी सारे फायदे ऐसे है, जिसको आप अपने सिस्टम पर वेबसाईट के जरिए किसी भी फीचर का आसानी से प्रयोग कर सकते है।
इसके अलावा ऑनलाइन एडिटिंग के लिए सभी वेबसाईट काफी अच्छे फीचर इस्तेमाल करने के लिए देता है जैसे की Artificial Intelligence, Motion Graphics, एडवांस कलर आदि।
इसके अलावा ऑनलाइन एडिटर्स में आमतौर पर बहुत अधिक प्रकार के टेम्पलेट, एनिमेशन, Transition, म्यूजिक आदि का प्रयोग भी आप इसमे कर सकते है।
इनकी वेबसाईट पर जुडने की वजह से फाइलों को भी आसानी से स्टोर और शेयर किया जा सकता है, इतना ही नहीं तेज प्रोसेसिंग पावर प्रदान करते हैं जिससे वीडियो एक्सपोर्ट और Render तेज़ हो जाता है।
ऑनलाइन वीडियो एडिटर का चुनाव कैसे करे?
दोस्तों Online Video Editor के लिए चुनाव करना बहुत ही ज्यादा कठिन हो सकता है, जैसे आजकल विडिओ एडिटिंग के लिए किसी भी ऐप्लकैशन को चुनना कठिन होता है।
उसी तरह से ऑनलाइन विडिओ एडिटिंग के लिए भी है, लेकिन सभी वेबसाईट आज के समय मे ऊंचे स्तर पर लोकप्रिय हो चुकी है, जो भी वेबसाईट विडिओ एडिटिंग के लिए अपने फीचर को देती है।
उसमे कुछ नया जरूर मिल जाता है, जिसकी वजह से आज इंटरनेट पर किसी भी ऑनलाइन विडिओ एडिटर की वेबसाईट को किसी से भी कम आँका नहीं जा सकता है।
लेकिन आपको किसी भी ऑनलाइन विडिओ एडिटिंग के लिए चुनाव करने की जरूरत नहीं है, हमने वो 10 से ज्यादा वेबसाईट के बारे मे बताया है, जो एक जबरदस्त ऑनलाइन विडिओ एडिट कर सकती है।
10+ सबसे अच्छा Online Video Editor
दोस्तों अब सबसे अहम बात की सबसे अच्छा Online Video Editor कौन सा है। जिसकी मदद से फ्री में हाई क्वालिटी जैसे विडियो को एडिट कर सकते है।
यहाँ पर 10 से ज्यादा ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग वेबसाइट बताया गया है:
1. Clipchamp
दोस्तों Clipchamp विडिओ को एडिट करने के लिए काफी ज्यादा अच्छा वेबसाईट जिसके आप आसान इंटरफेस एक बेहतरी विडिओ एडिट कर सकते है, इसके फीचर भी इसके इंटरफेस के जैसे ही सरल है।
इसको आप गूगल पर इसका नाम से सर्च करके इसमे अपनी विडिओ को ऐड कर सकते है, फिर उसमे विडिओ को Resize कर सकते है, 140 से ज्यादा भाषाओ मे कोई भी कैप्शन विडिओ मे जोड़ सकते है।
इसके अलावा यदि अपने कोई भी विडिओ अपनी स्पीच की बनाई है, तो उसमे आप उसके चलते हुए लीरिक्स को भी जोड़ सकते है, ये एकदम फ्री वेबसाईट है, जिसपर आप आसानी से विडिओ को बना सकते है।
2. Veed
दोस्तों यदि आप Veed को सर्च करके आप इस वेबसाईट पर नए है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, ये वेबसाईट अपनी डेमो विडिओ को आपको अपनी वेबसाईट पर अनलाइन उपलब्ध किया है।
जिसको देखकर आप आसानी से अपनी विडिओ को बना सकते है, इतना ही नहीं कितनी भी लेंथ की विडिओ को आप इस वेबसाईट से एडिट कर सकते है, इसके अलावा विडिओ कोई भी बैकग्राउंड टेम्पलेट भी इस वेबसाईट मे दिए गए है।
Veed को आप गूगल पर या गूगल क्रोम से सर्च करके आसानी से उपयोग करके अपनी विडिओ एडिट कर सकते है, इस आप अपना अकाउंट करना है, और आसानी विडिओ को बना लेना है।
3. Clideo
दोस्तों Clideo भी एक काफी अच्छा ऑनलाइन विडिओ एडिटर है, जिसको आप गूगल क्रोम या कोई भी अन्य ब्राउजर मे इसकी वेबसाईट को ओपन करके विडिओ एडिट कर सकते है।
इसके अंदर आपको काफी सारे फीचर विडिओ एडिट करने के लिए मिल जाएंगे, जैसे की विडिओ को फिल्मी सीन वाला स्लो मोशन के लिए स्पीड टूल का आप इस्तेमाल कर सकते है।
विडिओ को कट करना है, या मर्ज करना है, वो भी आप इसमे आसानी से कर सकते है। इसके अलावा कम्यूनिकेशन वाली विडिओ मे कोई भी सब्टाइटल को लगाना है, वो भी आप आसानी से लगा सकते है।
4. inVideo
दोस्तों इनविडिओ भी ऑनलाइन विडिओ एडिट करने के लिए काफी ज्यादा अड्वान्स वेबसाईट बनाई गई है। इसके अंदर इसके खुद के टूल के अलावा एआई टूल का प्रयोग करके भी विडिओ को एडिट कर सकते है।
इसके अलावा कुछ टूल ऐसे है, जो केवल विडिओ को ऑटोमैटिक एडिट करके देते है, जिनका आप एआई द्वारा भी प्रयोग कर सकते है, विडिओ मे Text भी आप एआई के द्वारा ही डाल सकते है।
इतना ही नहीं जिन वेबसाईट का प्रयोग आप पैसे दे कर करते है, ये टूल आपको फ्री मे विडिओ एडिट करके देता है, इसको आप गूगल पर सर्च करके आसानी से इस्तेमाल मे ले सकते है।
5. Canva
दोस्तों कैनवा को कौन नहीं जानता आज के समय मे जिस तरह से फोटो एडिटिंग मे पिक्सआर्ट और कैनवा को चुना जाता है, उसी तरह आप ऑनलाइन विडिओ एडिट करने के लिए कैनवा को चुना जाने लगा है।
कैनवा इतना अड्वान्स बना दिया गया है, जिसमे आप ऑनलाइन सभी काम आसानी से कर सकते है, ऐसे ही इसका विडिओ एडिटिंग के लिए दिया गया है। किसी भी तरह की विडिओ को एडिट आप आसानी से कैनवा से कर सकते है।
इतना ही नहीं वो सभी अड्वान्स टूल दिए गए है, जिनको हर कोई अपनी विडिओ डालने के लिए कुछ वेबसाईट का चयन करते है। कैनवा सभी तरह के रूप मे इंटरनेट पर मोजूद है, चाहे वो आपके मोबाईल की ऐप हो या फिर वेबसाईट हो।
6. Movavi
Movavi भी एक ऑनलाइन विडिओ एडिटर है, जिसके अंदर लगभग बेसिक टूल दिए गए है, बेसिक टूल से ही आसानी से विडिओ एडिट हो जाती है, चाहे आपके पास विडिओ एडिट करने के लिए अच्छी स्किल नहीं हो।
वैसे ये मोबाईल और कंप्युटर मे एक ऐप के लिए इस्तेमाल भी किया जा सकता है, इसके अलावा इसमे सभी फीचर बड़े ही सरल दिए गए है, जिनसे आसान एडिटिंग विडिओ मे हो जाती है।
वैसे तो ये इसकी वेबसाईट एक पैड सर्विस देती है, जिसका प्राइस कोई ज्यादा नहीं है, या फिर आप इसकी पूरी को अपने डिवाइस मे लेकर आसानी से विडिओ को एडिट कर सकते है।
7. Kapwing
Kapwing एक फिलमोरा गो इंटरफेस वाली वेबसाईट है, जिसमे सभी फीचर बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से विडिओ को एडिट करते है, इसके अंदर आप विडिओ को बड़ी लेंथ मे आसानी से कर सकते है।
इसकी वेबसाईट को गूगल पर सर्च करके आप विडिओ मे स्लो मोशन, किसी भी तरह का प्रभाव, विडिओ को ट्रिम, कट या रीसाइज़ आसानी से कर सकते है, इसके अलावा ओवर्ले मे आप विडिओ के ऊपर दूसरी परत को लगा सकते है।
इसके अलावा बैकग्राउंड एडिटिंग के लिए इसमे ग्रीन स्क्रीन एडिटिंग भी दी गई है, अपनी तुरंत आवाज को रिकार्ड करने के लिए रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया गया है।
8. Flixier
Flixier मे आप बिना अकाउंट को लॉगिन किए विडिओ को आसानी से बना सकते है, इसको आप गूगल पर सर्च करके अपने सिस्टम डिवाइस मे आसानी से उपयोग कर सकते है।
इसके अंदर सभी फीचर बड़े ही शानदार दिए गए है, जो विडिओ को आजकल गाना जैसे विडिओ मे कन्वर्ट कर सकते है, इतना ही नहीं विडिओ मे कोई भी बाहरी म्यूजिक हटाने के लिए Noise Deduction का आप प्रयोग कर सकते है।
इसके अलावा इसमे ब्लर प्रभाव भी विडिओ मे लगा सकते है, बड़ी लेंथ की विडिओ को शॉर्ट विडिओ मे बदल सकते है, विडिओ मे सब्टाइटल भी आसानी से बना सकते है।
9. Wave
Wave आसान विडिओ वेबसाईट है, जिसका आप इंटरफेस देख कर ही समझ जाओगे ये सभी Particular वेबसाईट से अलग वेबसाईट सभी ब्राउजर भी दी गई है।
इसमे आप एआई की मदद से भी आप अपनी विडिओ को ऑटोमैटिक एडिट कर सकते है, लेकिन इसके एआई टूल कुछ सीमित फीचर के लिए विडिओ पर प्रभाव डालने के लिए दिए गए है।
इतना ही नहीं इसमे विडिओ को आसानी मर्ज किया जा सकता है, विडिओ के साथ कोई भी बैकग्राउंड म्यूजिक प्ले किया जा सकता है, उसके अलावा उसमे अपनी आवाज को भी रिकार्ड आसानी से किया जा सकता है, अथवा इसमे काफी सारे टूल का आप प्रयोग एडिटिंग के लिए कर सकते है।
10.Flexclip
दोस्तों Flexclip एक चाइनीज वेबसाईट है, बेशक ये चीन की हो लेकिन इसके अंदर विडिओ एडिटिंग बड़े ही शानदार रूप से होती है, और एक बेहतरीन विडिओ एडिट करके आपको ये वेबसाईट दे सकती है।
इसको वैसे तो आप गूगल या गूगल क्रोम पर सर्च करके आसानी से विडिओ को एडिट कर सकते है, इसमे आप अपनी विडिओ को ऐड करके वह सभी फीचर का प्रयोग कर सकते है, जो आजकल प्रोफेशनल विडिओ एडिट करने के लिए और सभी वेबसाईट से लिए जाते है।
इसमे आप अपना अकाउंट बनाकर अपनी विडिओ की छोटी छोटी क्लिप को जोड़ कर आसानी से बड़ी विडिओ के रूप मे क्रीऐट कर सकते है, अथवा उसी विडिओ किसी भी तरह म्यूजिक या अपनी आवाज को कोई भी डैलॉग को जोड़ सकते है।
11.WeVideo
WeVideo को वैसे तो सभी डिवाइस मे ऐप के रूम मे प्रयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल वेबसाईट के द्वारा किया जाता है, क्युकी सबसे चर्चित एडिटिंग करने के लिए वो वेबसाईट पर है।
इसके अंदर आसानी से अकाउंट को क्रीऐट किया जा सकता है, कुछ सुविधाये इसमे खरीदनी भी होती है, लेकिन एक शानदार विडिओ को एडिट करने के लिए आप इसका निशुल्क भी प्रयोग कर सकते है।
इतना ही नहीं इसके सरल इंटरफेस से विडिओ को ट्रिम, कट, स्लो मोशन, रीवर्स, विडिओ प्रभाव को आसानी से लगा सकते है।
आज का आखिरी चर्चा
दोस्तों मुझे उम्मीद है की मैंने आपको Online Video Editors की चुनाव करने में मदद किया। जिसकी मदद आप अपने जरुरत के अनुसार कोई एक वीडियो एडिटर जरुर चुन लिया होगा।
लेकिन इसमें एक समस्या होता है, की ऊपर जितने भी ऑनलाइन वीडियो एडिटर के बारे में बताया हूँ। उन सभी इस्तेमाल करने के लिए इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ेगी।
क्युकी जो पीसी या मोबाइल ऐप वाला वीडियो एडिटर होता है। उसमे इन्टरनेट की जरुरत नहीं पड़ती है। वह अपने प्रोसेसर और रैम के अनुसार रेंडर और एडिट होता है।
इस तरह का Online Video Editor का उपयोग करने के लिए इसकी टुटोरिअल देखने की जरुरत पड़ेगी। तो आप Youtube से इस तरह का जानकारी सीख सकते है।
मगर आपके पास हाई क्वालिटी का मोबाइल फ़ोन है तो Video Banane wala Apps का इस्तेमाल करके प्रोफेशनल लेवल का एडिटिंग कर सकते है।
दोस्तों मुझे इज़ाज़त दीजिए आज का जानकारी बस यही तक थी। लेकिन ज्यादा जानकारी के लिए मेरे फ्रीवीडियोएडिटर.साईट पर बने रहिए।