Filmora GO App क्या है?

दोस्तों आज हम बात करेंगे बहुत ही अविश्वसनीय ऐप जिसका नाम है Filmora Go है जी हाँ ये एक एडिटिंग सॉफ्टवेर जिसके द्वारा आप अपनी वीडियो किसी भी तरह से एडिट कर सकते और Editing Skill सीख सकते है।

अगर आप वीडियो बनाने के कुछ ज़्यादा ही शोकीन है तो आपको वीडियो एडिट करने के लिये काफ़ी मुश्किलें आती होंगी। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि फिल्मोरा गो से वीडियो कैसे एडिट करे इसको कैसे इनस्टॉल करे।

अगर बात करे इसके बारे में तो ज़्यादातर ये सॉफ्टवेर बड़े स्टूडियो में लैपटॉप या कंप्यूटर के द्वारा बड़ी Length की वीडियो के लिए उपयोग में लिया जाता है मगर आप इसको अपने एंड्राइड या Iphone या किसी भी iOS फ़ोन में यूज में कर सकते है।

इस एप्लीकेशन में बहुत ज़्यादा दमदार फीचर है जिससे आप अपनी वीडियो को 4k में भी अच्छी तरह से एडिट कर सकते हो और High Quality में अपने फ़ोन या लैपटॉप में Import यानी सेव भी कर सकते हो।

दोस्तों सबसे अच्छा Video Banane Wala Apps का आज ये बहुत ही इम्पोर्टेन्ट पोस्ट है।

Filmora GO App क्या है?

Cost/PriceFree & Paid
Top FeaturesNon-Copyright Music, Video Effects, Stickers, Stylish Texts
App Installs5.2 Crore+
Total Reviews8.5 Lac+ रिव्यु
Star Rating4.7+ Rating
OS/PlatformiOS, Android, Desktop
DeveloperWondershare Technology Ltd.
Released onDec 14, 2015

Filmora GO एक बहुत ही शानदार एडिटिंग ऐप है, जो कि 5 बेस्ट एडिटिंग के सॉफ्टवेयर कि सूची मे आता है, इसमें बहुत सारे फीचर्स विस्तृत किये गए है जिससे बहुत सारे यूट्यूबर्स इसको अपनी वीडियो को एडिटिंग करने के लिए अपने प्रयोग मे लेते है।

इसकी मदद से आप अपनी Video क्लिप मे अपनी फोटो भी जोड़ सकते है, यह App Wondershare कि कम्पनी ने डेवलप किया है। जो भी यूजर सोशल मीडिया का प्रयोग करके अपना भविष्य बनाना चाहते है, तो उन सभी यूजर के लिए सबसे अच्छा एडिटिंग ऐप है।

Filmora Go फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

Filmora App पेड और फ्री Version दोनों दिए गए है। फ़िलॉमरा गो इनस्टॉल करना बहुत आसान है अगर आप कंप्युटर या लैपटॉप पर इस ऐप को इंस्टॉल करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसका Paid Version खरीदना पड़ेगा।

यदि आप अपने फोन मे इसको इंस्टॉल करना चाहते है तो आपको मोबाईल के गूगल Play स्टोर से आपको ये सॉफ्टवेयर मिल जाएगा और गूगल Chrome पर सर्च पर जाकर इसकी पहली ही साइट से आप इसको इंस्टॉल कर सकते है।

फिल्मोरा गो के फायदे क्या है?

Filmora Go एक मोबाइल वीडियो एडिटिंग ऐप है जो आपको वीडियो को आसानी से एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है। यह अद्वितीय फीचर्स के साथ आता है जो आपको High Quality वाले वीडियो बनाने में मदद करते हैं।

यहां Filmora Go के कुछ फायदे हैं:

  • Chroma Key
  • Key Framing
  • Green Effect
  • Text Effects
  • High Quality Videos
  • Layers
  • Automatic Subtitles Features
  • Speed Control
  • Visual Effect
  • Screen Mixing

FilmoraGo ऐप से वीडियो एडिटिंग कैसे करें?

फिलमोरा गो से विडिओ को ऐसे एडिट करते है सबसे पहले हम ऐप को ओपन करेंगे जिसमे आपको Privacy Policy का Interface दिखाई देगा जिसे आपको Agree पर क्लिक करना होगा। अगर आप Disagree पर क्लिक करेंगे तो आप जो भी विडिओ एडिट करेंगे वो इम्पोर्ट यानि Save नहीं हो पाएगी।

सबसे पहले हम Create New पर क्लिककरके विडिओ पर जाकर file Select करेंगे उसमे हमे कई ऑप्शन प्राप्त होते है जिसमे Video, Photo, Preset, Facebook, Instagram, Google Option जैसे होते है।

इसमे हम जो भी Video Edit करना चाहते है उसे Select कर लेते है। Video पर Click करने से हमारी Gallery में जो Video होगी वह Show होती है।

और फोटो पर Click करने से गॅलरी की Photos Show होते है जिससे हम फोटो की विडिओ बनाने के लिए उपयोग मे ले सकते है।

Facebook, Instagram, Google और Whatsapp के द्वारा हम Login करके कोई भी Video Edit कर सकते है। इसके बाद Next Button पर Click करते है। अगर आप इस सॉफ्टवेयर को उपयोग करेंगे तो ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इस ऐप के अलावा बहुत सारे विडियो एडिटिंग ऐप है जैसे KineMaster Editing App, PowerDirector Editing App. जो आज के ज़माने में सबसे ज्यादा विडियो एडिट करने में इस्तेमाल किया जाता है।

FAQs About Filmora GO

Filmora Go क्या है?

Filmora Go एक मोबाइल वीडियो एडिटर ऐप है जो iOS और Android दोनों के लिए उपलब्ध है। यह यूज़र्स को अपने मोबाइल फ़ोन पर ही वीडियो एडिट करने देता है।

Filmora Go की मुख्य विशेषताएं क्या हैं?

कुछ मुख्य विशेषताओं में ऑटोमैटिक वीडियो एडिटिंग, फ़िल्टर्स और ओवरलेस, ट्रांज़िशन इफेक्ट्स, स्पीड कंट्रोल, आवाज़ चेंजर और बैकग्राउंड म्यूजिक शामिल हैं।

क्या Filmora Go मुफ़्त है?

Filmora Go का बेसिक वर्ज़न मुफ़्त में उपलब्ध है जिसमें वॉटरमार्क होता है। वॉटरमार्क हटाने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Filmora Go से बनाए गए वीडियो की क्वालिटी कैसी होती है?

Filmora Go हाई क्वालिटी वीडियो एक्सपोर्ट की सुविधा देता है। यूज़र 1080p और 4K रेज़ोल्यूशन में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

क्या Filmora Go के सारे फीचर्स मोबाइल ऐप में भी मिलते हैं?

हां, मोबाइल ऐप में डेस्कटॉप ऐप के सभी फीचर्स उपलब्ध हैं। ऐप के मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन में कोई अंतर नहीं है।

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे जाना है किस तरह से हमे Filmora Go को Install करना है सारी सुविधाओ को ध्यान मे रखते हुए ताकि हम अपनी विडिओ को बेहद शानदार और अच्छी तरह से एडिट कर सके, विडिओ मे Effect लगा सके, Screen Mixing कर सके, Subtitles के साथ।

आशा है की दोस्तों आपको Filmora Go विडिओ एडिटिंग App के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है ये एक बहुत ही शानदार और बहुत अच्छे विडिओ एडिटिंग ऐप मे शुमार होता है।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करे हम आपकी सहायता भी जरूर करेंगे।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment